Last Updated: Friday, July 13, 2012, 14:50
नई दिल्ली : पाकिस्तान में मृत्युदंड विवाद का सामना कर रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के वकील अवैस शेख ने कहा है कि सरबजीत ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के समक्ष दया की नई अपील दायर की है।
लाहौर जेल में कल सरबजीत से मिलने वाले शेख ने उनकी बेटी स्वप्नदीप को ईमेल के जरिये बताया कि उनके पिता ने जरदारी को संबोधित नई याचिका पर हस्ताक्षर कर दिये हैं जिसमें जरदारी से उन्हें 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें रिहा करने की अपील की गई है।
शेख ने सरबजीत के हवाले से कहा कि वह हाल ही में अपनी रिहाई की खबर गलत साबित होने पर निराश और दुखी है। शेख का स्वप्नदीप को लिखा गया ईमेल उच्चतम न्यायालय के पूर्व प्रधान न्यायाधीश मार्कन्डेय काट्जू को अग्रसारित किया गया। काट्जू ने हाल ही में राजस्थान की जेल से वयोवृद्ध पाकिस्तानी वैज्ञानिक खलील चिश्ती की रिहाई का मामला जोरदार तरीके से उठाया था।
काट्जू ने कल रात शेख को लिखा कि सरबजीत को गलत तरीके से दोषी ठहराया गया है। उन्होंने सरबजीत की तत्काल रिहाई की मांग की। न्यायमूर्ति काट्जू ने कहा कि मैंने सरबजीत के मामले का गहन अध्ययन किया है और मैं मानता हूं कि वह खुद पर लाहौर बम विस्फोट मामले में लगाए गए आरोपों का दोषी नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 14:50