सरबजीत पर हमला केंद्र सरकार की एक और नाकामी : मोदी

सरबजीत पर हमला केंद्र सरकार की एक और नाकामी : मोदी

सरबजीत पर हमला केंद्र सरकार की एक और नाकामी : मोदीज़ी मीडिया ब्यूरो
गांधीनगर : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरबजीत सिंह पर हमले के बहाने केंद्र की संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए आज कहा कि पाकिस्तान की जेल में सरबजीत सिंह पर जानलेवा हमला यूपीए सरकार की एक और नाकामी का एक और सबूत है। मोदी ने कहा कि यूपीए सरकार खुद को बचाने में लगी है। देश बचाने की सरकार को फुर्सत नहीं है।

मोदी ने एक समारोह से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘सरबजीत के मामले को अपवाद के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। सभी घटनाएं इस सरकार की विफलता और कमजोरी का प्रमाण हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इटली के नौसैनिकों से जुड़ी कानूनी लड़ाई की घटना हो, भारतीय सैनिकों का सिर काटे जाने, चीन की घुसपैठ की घटना हो या फिर सरबजीत का मामला सभी इस सरकार की विफलता के प्रमाण हैं।’

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘एक के बाद एक जिस तरह से ये घटनाएं सामने आ रही हैं, वह प्रदर्शित करता है कि भारत सरकार प्रभावी ढंग से सच्चाई पेश नहीं कर पा रही है। ऐसा लगता है कि हमारे रूख को दृढ़ता से रखने या हमारे पड़ोसियों को हमारी शक्ति बताने या हमारी राजनयिक क्षमता प्रदर्शित करने में हम पूरी तरह से विफल रहे हैं।’

मालूम हो कि पाकिस्तान में फांसी की सजा का सामना कर रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर लाहौर की कोट लखपत जेल में साथी कैदियों ने शुक्रवार दोपहर कातिलाना हमला किया था। इस हमले में सरबजीत सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सरबजीत डीप कोमा में हैं और उन्हें लाहौर के जिन्ना अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

First Published: Saturday, April 27, 2013, 12:04

comments powered by Disqus