Last Updated: Sunday, April 28, 2013, 11:23

जम्मू : पाकिस्तानी जेल में तीन महीने पहले मारे गए भारतीय कैदी चमेल सिंह के परिवार ने सरबजीत सिंह पर हुए हमले के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर सरकार ने समय रहते कड़े कदम उठाए होते तो इस तरह की घटना दोबारा नहीं होती।
दिवंगत चमेल सिंह के बेटे दीपक ने पर्गवाल से फोन पर पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘‘हम भारत सरकार से भारतीय कैदियों पर हमलों के पीछे की साजिश का पता लगाने की मांग करते हैं, हमें पाकिस्तान में भारतीय कैदियों के जीवन की रक्षा करनी चाहिए।’’ दीपक ने कहा, ‘‘मैं सरबजीत के उपर हुए हमले और उसकी गंभीर हालत के लिए केंद्र को जिम्मेदार समझता हूं।
अगर सरकार ने मेरे पिता की मौत के बाद कड़ा रूख अपनाया होता तो इस तरह की घटना दोबारा नहीं होती।’’ दीपक ने कहा, ‘‘हमें अभी भी पाकिस्तान से अपने पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही उनकी मौत के कारण का पता चलेगा।’’ गत 15 जनवरी को संदेहास्पद स्थिति में पाकिस्तानी जेल में चमेल की मौत हो गयी थी। 13 मार्च को लाहौर में उनके शव का पोस्टर्माटम किया गया। चमेल को 2008 में पाकिस्तान में जासूसी के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया और सजा सुनायी गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 28, 2013, 11:23