Last Updated: Monday, April 29, 2013, 00:18
इस्लामाबाद/नई दिल्ली : भारतीय उच्चायोग के अधिकारी सरबजीत सिंह को देखने आज दूसरी बार लाहौर के अस्पताल गए जो जेल में बर्बर हमला होने के बाद से कोमा में है। पाकिस्तानी प्रशासन ने शुरू में इनकार के बाद भारतीय राजनयिकों को सरबजीत को देखने जाने की अनुमति दे दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘अधिकारी सरबजीत को देखने लाहौर के अस्पताल गए। उसकी हालत वैसी ही बनी हुई है।’ सरबजीत को जेल में कैदियों के घातक हमले के बाद अस्पताल लाया गया था।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता एजाज अहमद चौधरी द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘पाकिस्तान सरकार ने लाहौर में वर्तमान में ठहरे भारतीय राजनयिकों को दूसरी राजनयिक पहुंच उपलब्ध करायी।’ चौधरी ने कहा कि भारतीय अधिकारियों को राजनयिक पहुंच के लिए लाहौर के कैंप ऑफिस के विदेश मंत्रालय के उप प्रोटोकॉल प्रमुख तथा जिन्ना अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के साथ समन्वय बनाने को कहा गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 00:18