सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित करेगी आम आदमी पार्टी

सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित करेगी आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली : बिजली और पानी के ‘बढ़े हुए’ बिलों के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल का अनशन गुरुवार को 13वें दिन में प्रवेश कर गया और पार्टी ने घोषणा की कि वह शुक्रवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित करेगी। एक बयान में पार्टी ने कहा कि ‘सविनय अवज्ञा आंदोलन’ से अब तक 9.6 लाख दिल्लीवाले जुड़ चुके हैं। यह आंदोलन शनिवार को दूसरे चरण में प्रवेश करेगा जब कार्यकर्ता बिलों का भुगतान नहीं होने पर काटे गये कनेक्शनों को फिर से जोड़ेंगे।

पार्टी ने कहा कि कल सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। केजरीवाल के स्वास्थ्य के बारे में बयान में कहा गया कि उनका रक्तचाप 111..73, नब्ज 64, शर्करा 131, कीटोन 3 (धनात्मक) और वजन 56.5 किलोग्राम है। इसमें कहा गया कि कमजोरी के कारण वह मंच पर तो आए लेकिन उन्हें सुंदर नगरी में एकत्रित लोगों को संबोधित करने से रोका गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 22:20

comments powered by Disqus