Last Updated: Saturday, October 13, 2012, 09:09

नई दिल्ली : उच्च न्यायपालिका में नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय न्यायिक आयोग के गठन पर जोर देते हुए भाजपा नेता अरूण जेटली ने कहा कि न्यायाधीशों की गुणवत्ता में सुधार होना चाहिए क्योंकि ‘सर्वश्रेष्ठ न्यायाधीश नहीं बन रहे हैं।’ राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि सीबीआई ‘अराजक तरीके’ से काम कर रही है और मजबूत लोकपाल की मांग में दम है।
उन्होंने कहा, भारत को और न्यायाधीशों की जरूरत है। हमें इसमें अपना निवेश बढाना चाहिए..न्यायिक प्रणाली में हम जिस तरह के गुणवत्तापूर्ण लोगों को शामिल कर रहे हैं उसमें सुधार होना चाहिए। सर्वश्रेष्ठ न्यायाधीश नहीं बन रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 13, 2012, 09:09