सर्वाधिक जटिल राज्य है असम: चिदंबरम

सर्वाधिक जटिल राज्य है असम: चिदंबरम

सर्वाधिक जटिल राज्य है असम: चिदंबरम
गुवाहाटी : गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि असम प्रशासन की दृष्टि से देश का ‘सर्वाधिक जटिल राज्य’ है क्योंकि यहां विभिन्न समूहों के लोग रहते हैं।

असम के हिंसा प्रभावित जिलों में सुरक्षा और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के बाद गृह मंत्री का यह बयान आया है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि असम देश में प्रशासित संभवत: सबसे जटिल राज्य है क्योंकि यहां विभिन्न समुदायों के लोग रहते हैं। देश के लोगों को एक साथ रहना सीखना होगा क्योंकि भारत में विभिन्न समुदायों के लोग रहते हैं।

बहरहाल उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध प्रवासियों की संख्या में काफी कमी आई है और इसकी सीमा बांग्लादेश के साथ जुड़ी हुई है। राज्य के दो दिवसीय दौर पर आए चिदंबरम ने कहा कि असम की सीमा कठिन सीमा है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि बांग्लादेश से अवैध आव्रजन हुआ है। लेकिन आव्रजन में काफी कमी आई है।

उन्होंने कहा कि सरकार को सीमा चौकियां बनानी होंगी, और सड़कें बनानी होंगी और सीमा सुरक्षा परिसर बनाने होंगे। गृह मंत्री ने कहा कि हमें सीमा सुरक्षा प्रयासों में तेजी लानी होगी। चिदंबरम ने कहा कि असम की सरकार ने सुरक्षा के लिए विस्तृत योजना बनाई है और हमें उम्मीद है कि यह प्रभावित इलाकों में स्थिति सामान्य करने में पर्याप्त साबित होगी।

उन्होंने कहा कि हर विस्थापित व्यक्ति का पुनर्वास होगा। हर कोई अपने गांव और घर लौटना चाहता है। हम उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। राज्य के कुछ जिलों में जातीय दंगों में 57 लोगों की मौत हो गई और 47936 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि चार लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हुए।

चिदंबरम ने कहा कि शुरू में किसी को आशंका नहीं थी कि संघर्ष का इस तरह विस्तार हो जाएगा और यह सच है कि शुरू में पर्याप्त बल नहीं थे। लेकिन जल्द ही हमने सुरक्षा बलों और उनकी तैनाती का प्रबंध किया। भारत सरकार असम की सरकार का पूरा समर्थन करती है। हिंसा के तुरंत बाद सेना भेजने में विलंब की खबरों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सेना भेजने में गृह मंत्रालय की कोई भूमिका नहीं है। रक्षा मंत्रालय सेना की तैनाती करता है।

हथियारबंद समूहों की उपस्थिति के बारे में पूछने पर गृह मंत्री ने कहा कि अब भी उग्रवादी समूह हैं जो मुख्यधारा में शामिल नहीं हुए हैं और अब भी हिंसा में संलग्न हैं। गृह मंत्री के साथ राहत शिविरों एवं हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि अफवाहों से भय फैला जिससे हिंसा हुई और सरकार की प्राथमिकता शांति, सौहाद्र्र बहाल करने और पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू करने की है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 31, 2012, 00:14

comments powered by Disqus