सलमान खुर्शीद आयोग के समक्ष देंगे सफाई - Zee News हिंदी

सलमान खुर्शीद आयोग के समक्ष देंगे सफाई

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद गुरुवार को चुनाव आयोग के सामने पेश होंगे। चुनाव आयोग के सामने वह उस अपने उस बयान पर सफाई देंगे जिसका जवाब चुनाव आयोग ने मांगा है। भाजपा के आपत्ति जताने के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस दिया था।

 

मुसलमानों के लिए नौ फीसदी का आरक्षण का वादा करने के कारण विवादों से घिरे कानून मंत्री सलमान खुर्शीद को मंगलवार को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस थमाया है। भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने सांसद मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी से मुलाकात कर खुर्शीद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

 

कानून मंत्री ने फरूखाबाद में अपनी पत्नी लुईस खुर्शीद के लिए प्रचार करते हुए मतदाताओं से वादा किया कि चुनाव में अगर उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मौजूदा 27 फीसदी कोटे में से पिछड़े मुसलमानों के लिए कोटा को बढा कर नौ प्रतिशत किया जाएगा। राज्य चुनाव कार्यालय ने कानून मंत्री के इस वादे का संज्ञान लेते हुए उनकी पत्नी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे तीन दिनों के अंदर खुर्शीद के उक्त बयान पर जवाब देने को कहा है।

First Published: Thursday, January 12, 2012, 14:14

comments powered by Disqus