Last Updated: Thursday, November 8, 2012, 12:58
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में बराक ओबामा के दोबारा निर्वाचन पर गुरुवार को उन्हें बधाई दी और कहा कि भारत एवं अमेरिका के बीच अच्छे संबंध हैं और ये आगे बढ़ते रहेंगे ।
खुर्शीद ने उल्लेख किया कि दोनों देशों ने पिछले एक दशक में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है और यह आगे बढ़ती रहेगी ।
ओबामा के पुन: निर्वाचन पर खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका और भारत के लिए यह अपने अपने लोकतंत्रों के प्रति पुन: विश्वास जताए जाने की निशानी है । उन्होंने उल्लेख किया कि चुनाव में (ओबामा और मिट रोमनी) के बीच कड़ा मुकाबला था और इसका अंत लोकतांत्रिक मूल्यों में पुन: विश्वास जताए जाने के साथ हुआ ।
खुर्शीद ने कहा कि हमारे पास ओबामा की भारत यात्रा से जुड़ी अच्छी यादें हैं, खासकर संसद से जुड़ी । भारत और अमेरिका संबंधों को आगे ले जाना जारी रखेंगे । सुरक्षा जैसे क्षेत्रों को लेकर हमारी साझा चिंताएं हैं । चीन में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारत पड़ोसी देश में घटनाक्रमों पर करीब से नजर रखे हुए है जो पीढ़ीगत नेतृत्व परिवर्तन में सफल वैज्ञानिक प्रणाली रखता है ।
उन्होंने कहा कि हम चीन के साथ उपयोगी, दीर्घकालिक वार्ता और संबंधों की उम्मीद रखते हैं । (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 8, 2012, 12:58