Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 19:40

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए स्विट्जरलैंड की कंपनी को तकनीकी सलाहकार नियुक्ति करने के मामले में कथित अनियमितताओं के संदर्भ में कांग्रेस सांसद सुरेश कलमाड़ी से पूछताछ कर सकती है।
सीबीआई ने ईवेंट नालेज सर्विसेज (ईकेएस) को अनुबंध देने में कथित अनियमिताओं पर पिछले महीने आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष कलमाड़ी और अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
एक सूत्र ने कहा, इस मामले में जांच चल रही है। कलमाड़ी से दोबारा पूछताछ हो सकती है।
सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि संसद में पुणे संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कलमाड़ी से स्विस कंपनी को अनुबंध देने में चयन योग्यता और प्रकिया के बारे में पूछा जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 19:40