'सलेम के खिलाफ जारी रहेगी सुनवाई' - Zee News हिंदी

'सलेम के खिलाफ जारी रहेगी सुनवाई'


नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को कहा कि अंडरवर्ल्ड सरगना अबू सलेम के प्रत्यर्पण को पुर्तगाल के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के बावजूद उसकी सुनवाई भारत में जारी रहेगी। पुर्तगाल के सर्वोच्च न्यायालय ने सलेम के प्रत्यर्पण को भारत-पुर्तगाल प्रत्यर्पण संधि का उल्लंघन करार दिया है।

 

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के विरुद्ध पुर्तगाली संवैधानिक अदालत में आवेदन करेगी, जिसका निर्णय देश में सर्वोपरि होता है।

 

प्रवक्ता ने कहा कि पुर्तगाल के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का सलेम की सुनवाई पर कोई असर नहीं होगा। सलेम 1993 में मुंबई के सिलसिलेवार बम धमाके का मुख्य आरोपी है। उसके खिलाफ हत्या और फिरौती के भी कई और मामले हैं। पुर्तगाल में एक निचली अदालत ने सितंबर में सलेम के प्रत्यर्पण को यह कहते हुए खारिज करने का आदेश दिया था कि सीबीआई उन शर्तो का उल्लंघन कर रही है, जिसके तहत 2005 में उसका प्रत्यर्पण किया गया था।

 

भारतीय अधिकारियों ने पुर्तगाल के सर्वोच्च न्यायालय में निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी, जिसे खारिज कर दिया गया। सलेम और उसकी प्रेमिका मोनिका बेदी का प्रत्यर्पण 11 नवम्बर 2005 में हुआ था। प्रत्यर्पण के समय भारत सरकार ने पुर्तगाल से वादा किया था कि सलेम को मौत की सजा नहीं दी जाएगी साथ ही उस पर कानून की ऐसी किसी धारा के तहत मामला नहीं चलाया जाएगा, जिसमें 25 वर्ष से अधिक के कारावास का प्रावधान हो।

First Published: Tuesday, January 17, 2012, 18:38

comments powered by Disqus