सलेम प्रत्‍यर्पण: पुर्तगाली कोर्ट जाएगी CBI - Zee News हिंदी

सलेम प्रत्‍यर्पण: पुर्तगाली कोर्ट जाएगी CBI

नई दिल्ली : अंडरवर्ल्ड सरगना अबू सलेम के प्रत्यर्पण को खत्म करने के फैसले को हाल ही में बरकरार रखने वाले वाले पुर्तगाली सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को चुनौती देने के लिए भारत ‘पुर्तगाल की संवैधानिक अदालत’ का रूख करेगा। भगोड़े सलेम को यहां विभिन्न मामलों में सुनवाई के लिए प्रत्यर्पित करा कर लाया गया था।

 

अतिरिक्त सोलीसीटर जनरल हरेन रावल ने दिल्ली हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता को बताया, ‘प्रत्यर्पण की पूरी प्रक्रिया जोखिम में है। सीबीआई उस देश के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुर्तगाल के संवैधानिक न्यायालय का रूख करेगी।’ दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे रावल अपनी उस याचिका पर बहुत जल्द सुनवाई करने की मांग कर रहे हैं, जिसमें सलेम के खिलाफ मकोका के तहत लगाए गए आरोपों को वापस लेने की मांग की गई है।

 

हालांकि, न्यायमूर्ति गुप्ता ने इस मामले की सुनवाई करने से इनकार करते हुए कहा कि वह सलेम के खिलाफ इससे जुड़े एक मामले में एक बार अधिवक्ता के तौर पर हाईकोर्ट में पेश हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 18:58

comments powered by Disqus