Last Updated: Saturday, April 7, 2012, 04:38
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: आर्मी चीफ जनरल वी के सिंह ने कहा है की जो लोग सेना और उसके कामकाज पर सवाल उठा रहे है उनके दिमाग की जांच होनी चाहिए। सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि 16-17 जनवरी की रात आगरा और हिसार से सेना की दो टुकड़ियों का दिल्ली कूच करना सामान्य बात थी।
अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में सेना प्रमुख से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या उस अभ्यास के लिए सेना ने सरकार को जानकारी दी थी ? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सूचना किस बात की? वहां क्या हो रहा था ? हम ऐसा कई बार करते हैं। सेना प्रमुक ने उम्र विवाद पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार को डराने का क्या मतलब है ? यह बीमार दिमाग से उपजा हुआ कोरा गप्प है। अगर कोई ऐसी बातें करता है तो उसे मनोचिकित्सक को दिखाना चाहिए। मैंने लोकतांत्रिक संविधान में साफ तौर पर बताए गए रास्ते पर चलते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। इसमें शक की गुंजाइश कहां है?
जनरल वी के सिंह ने एक बार फिर साफ किया कि सेना और सरकार के रिश्ते में तनाव या खटास की बात बिल्कुल बकवास है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार के साथ हूं। हमारे बीच अच्छे संबंध हैं और रक्षा मंत्री एंटनी से मेरा कोई मतभेद नहीं है।
इससे पहले के घटनाक्रम में नेपाल दौरे पर सेना की दो टुकड़ियों के जनवरी में दिल्ली की तरफ कूच की खबरों को सेना प्रमुख ने बकवास करार दिया था। इस मसले पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए जनरल सिंह ने कहा था कि सरकार और सेना पर कीचड़ उछालने की गैर जरूरी कोशिशें की जा रही हैं।
First Published: Saturday, April 7, 2012, 21:28