Last Updated: Friday, August 19, 2011, 12:13

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने स्वीकारा है कि उपभोक्ताओं को सस्ते सिलेंडर की आपूर्ति सीमित करने का प्रस्ताव उसके पास विचाराधीन है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री आरपी़एन सिंह ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि सरकारी सब्सीडी पर प्राप्त सस्ते घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की आपूर्ति सालाना आधार पर सीमित करने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है. उन्होंने यह भी कहा कि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी या व्यावसायिक उपयोग में लिए जाने वाले सिलेंडर की उपलब्धता और उसके मूल्य के बारे में अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है. इलके तौर तरीकों पर भी विचार किया जा रहा है.
हालांकि, संसद की पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस संबंधी स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सरकार को सालाना छह लाख रुपये अथवा इससे अधिक कमाई वालों को सस्ता सिलेंडर देना बंद कर उन्हें बाजार के दाम पर देना चाहिये.
First Published: Friday, August 19, 2011, 17:54