सही समय पर PM पद के लिए फैसला: सुषमा

सही समय पर PM पद के लिए फैसला: सुषमा

सही समय पर PM पद के लिए फैसला: सुषमा सीहोर (मप्र): लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने 2014 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के सवाल पर मीडिया पर भड़कते हुए कहा कि उचित समय आने पर इसका निर्णय कर लिया जाएगा।

जिला सतर्कता एवं समीक्षा समिति की बैठक के लिए सुषमा ने संवाददाताओं द्वारा लोकसभा के अगले चुनाव में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर पूछने पर कहा कि मीडिया को इसकी चिंता क्यों है, हम पहले भी कह चुके हैं कि इस बारे में जब भी उचित समय आएगा, तब पार्टी इस पर निर्णय लेगी।

गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे के ‘भगवा आतंकवाद’ संबंधी बयान पर उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें अपने इस बयान के लिए इस्तीफा देना ही होगा, वरना हम संसद नहीं चलने देंगे’’।

उन्होने कहा कि यदि शिन्दे खुद इस्तीफा नहीं देते हैं, तो ऐसे गैर जिम्मेदार बयान के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस एवं संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी को उनसे इस्तीफा लेना चाहिए।

इससे पहले सुषमा ने जिला सतर्कता एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा कार्यान्वयन की कमियों को लेकर अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 28, 2013, 20:13

comments powered by Disqus