Last Updated: Friday, February 8, 2013, 20:47

नई दिल्ली : भाजपा में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नरेन्द्र मोदी के नाम को लेकर चल रहे शोर के बीच राजग के प्रमुख घटक जदयू ने इस मौके पर इस तरह की खोज को हास्यास्पद बताया और कहा कि घटक दलों द्वारा उचित समय पर उम्मीदवार तय किया जाएगा।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि खोज इस तरह से हो रही है मानो यह कोई परमाणु बम के लिए अनुसंधान हो। शरद इस बहस पर टिप्पणी कर रहे थे कि क्या मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव में राजग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
राजग संयोजक शरद यादव ने कहा,‘प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की खोज बंद होनी चाहिए। लोकसभा में 542 सीट है और राजग ने कभी नहीं कहा कि हमने उम्मीदवार तय कर लिया है या हमने इस पर चर्चा की है। हम उचित समय पर इसे तय करेंगे। भाजपा अपनी राय रखेगी और हम अपनी राय रखेंगे और तब यह तय होगा।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, February 8, 2013, 20:47