सांप्रदायिक तनाव के मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं: प्रधानमंत्री -Sustaining communal harmony is a challenge: PM

सांप्रदायिक तनाव के मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं: प्रधानमंत्री

सांप्रदायिक तनाव के मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं: प्रधानमंत्री ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को सांप्रदायिक हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई और कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इसके दोषियों को सजा मिले। दिल्ली में राष्ट्रीय एकता परिषद (एनआईसी) की बैठक के उद्घाटन में प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर इस बैठक का एक विशेष महत्व है। मुजफ्फरनगर में सात सितंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 48 लोग मारे गए थे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरनगर हिंसा में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। पिछले कुछ महीनों के दौरान हमने कश्मीर व असम में भी सांप्रदायिक हिंसा देखी। उन्होंने कहा कि सरकार को हिंसा से निपटने के लिए हर संभव कदम उठाने की आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई में दिल्ली में सोमवार को राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक शुरू हो चुकी है। पीएम ने कहा कि सांप्रदायिक तनाव के मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। उन्होंने इस बात को जोर देकर कहा कि कभी-कभी राष्ट्रविरोधी ताकतें सांप्रदायिक तनाव को भड़काने में कामयाब हो जाती है और ऐसी स्थिति से हमें निपटने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार कोई भी हो लेकिन उसे सजा मिलनी चाहिए।

गौर हो कि राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं शामिल हुए हैं। बीजेपी शासित राज्यों का कोई भी मुख्यमंत्री इस बैठक में शिरकत नहीं कर रहा है।

First Published: Monday, September 23, 2013, 10:49

comments powered by Disqus