सांप्रदायिक हिंसा से कड़ाई से निबटें राज्य : केंद्र

सांप्रदायिक हिंसा से कड़ाई से निबटें राज्य : केंद्र

नई दिल्ली : केंद्र ने सभी राज्यों को सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं से कड़ाई से निबटने का निर्देश दिया और चेतावनी दी कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण आम चुनाव से पहले देश का सामाजिक ताना बाना बिगाड़ सकता है।

कैबिनेट सचिव अजीत सेठ ने उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों से खुफिया सूचनाएं संकलन प्रणाली को मजबूत कर और एहतियाती गिरफ्तारियां कर सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह कमर कस लेने को कहा।

आधिकारिक सू़त्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निर्देश पर यह बैठक बुलाई गई थी जो पिछले कुछ महीने के दौरान सांप्रदायिक हिंसा तेज होने से बेहद चिंतिंत हैं। देश में 31 अगस्त तक सांप्रदायिक हिंसा की 451 घटनाएं हुई हैं जबकि वर्ष 2012 में 410 ऐसी घटनाएं हुई थीं।

सूत्रों ने बताया कि सेठ ने मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों से कहा कि कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की खबरें हैं जिसपर तत्काल अंकुश लगाने की जरूरत है अन्यथा इससे देश का सामाजिक ताना बना बिगड़ सकता है। बैठक में सेठ के साथ केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी एवं केंद्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे।

केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में ऐसी घटनाएं बढ़ सकती हैं और 2014 के आम चुनाव पहले ये घटनाएं हो सकती हैं। सूत्रों ने कहा कि राज्यों को ऐसी हिंसा के कारणों का विश्लेषण करने, उससे निबटने के लिए रोडमैप तैयार करना और अन्य जरूरी उपाय करने को कहा गया है ताकि भविष्य में मामूली सी घटना सांप्रदायिक रंग अख्तियार न करे जैसा कि हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 21:40

comments powered by Disqus