`सांप्रदायिकता’ फैलाये बगैर चुनाव नहीं जीत सकती बीजेपी`

`सांप्रदायिकता’ फैलाये बगैर चुनाव नहीं जीत सकती बीजेपी`

`सांप्रदायिकता’ फैलाये बगैर चुनाव नहीं जीत सकती बीजेपी`बैंगलुरू : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी वर्ष 2014 लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस शासित राज्यों में सांप्रदायिक दंगे भड़काएगी क्योंकि विपक्षी दल को लगता है कि वह ‘सांप्रदायिकता’ फैलाये बगैर चुनाव नहीं जीत सकती।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आमसभा की बैठक को यहां संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने दावा किया कि भाजपा को अब लगता है कि वह चुनावों को सांप्रदायिक बनाये बगैर इन्हें नहीं जीत सकती।

कर्नाटक में पार्टी मामलों के प्रभारी सिंह ने आरोप लगाया कि वे (भाजपा) कांग्रेस शासित राज्यों में सांप्रदायिक दंगे भड़काएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसे राज्यों के निकाय चुनावों को भी सांप्रदायिक बनाएगी जहां उसकी सरकार नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी भाजपा को लगता है कि वह जनता का समर्थन खो रही है, वह सांप्रदायिक हिंसा भड़काती है ताकि यह कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस शासित सरकारों के खिलाफ आरोप लगा सके। कांग्रेसी नेता ने कहा कि हमें बहुत ध्यानपूर्वक रहना होगा और इन लोगों पर नजर रखनी होगी।

सिंह ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को संघ परिवार के संगठनों पर कड़ी निगरानी रखने की सलाह दी। उन्होंने दावा किया कि संघ 150 से अधिक संगठनों को संचालित करता है। उन्होंने कहा कि इन संगठनों पर कड़ी निगरानी रखनी होगी।

सिंह ने कहा कि सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ा नियंत्रण रखना चाहिए ताकि वे सांप्रदायिक हिंसा और घृणा की विचारधारा नहीं फैलाएं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 17:54

comments powered by Disqus