सांसद की सीट से दस लाख ! - Zee News हिंदी

सांसद की सीट से दस लाख !



ज़ी न्यूज ब्यूरो.

भोपाल: दिल्ली से भोपाल जा रही भोपाल एक्सप्रेस के एसी कोच से 10 लाख रुपयों से भरा एक बैग मिलने का मामला सामने आया है. जिस सीट के नीचे से यह बैग पाया गया वह वह दिल्ली के सांसद संदीप दीक्षित के नाम से आरक्षित थी.

 

पुलिस ने बैग को लावारिस स्थिति में देख अपने कब्जे में ले लिया. बाद में इसमें दस लाख रुपया मिलने की खबर से खलबली मच गई. खोजबीन के बाद पता चला कि बैग सांसद संदीप दीक्षित का नहीं है बल्कि उनके साथ सफर कर रहे उनके दोस्त का है.

 

ज़ी न्यूज से बात करते हुए संदीप दीक्षित ने  बताया कि यह बैग उनका नहीं है. यह उनके दोस्त की है जो इस रकम को निवेश करने के लिए भोपाल ले जा रहे थे. फिलहाल कुछ ज्यादा जानकारी उनके पास भी नहीं थी और उन्होंने कहा कि इस रकम के बारे में उनके दोस्त हीं बता पाएंगे.

 

इधर उनकी मां और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

First Published: Thursday, September 15, 2011, 15:39

comments powered by Disqus