Last Updated: Friday, November 4, 2011, 04:05
नई दिल्ली: टीम अन्ना के सदस्यों ने लोकपाल विधेयक को परख रही संसदीय समिति से गुरुवार को मुलाकात कर सांसदों को भी भ्रष्टाचार निरोधक कानून के दायरे में लाने की मांग रखी।
टीम के सदस्य शुक्रवार को फिर कांग्रेसी सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की अध्यक्षता वाली संयुक्त संसदीय समिति से मुलाकात करेगी। विचार-विमर्श में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे भी शामिल होंगे।
सिंघवी ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि टीम अन्ना के सदस्य शुक्रवार को फिर संसदीय समिति से मिलेंगे। इसके बाद समिति की आंतरिक बैठक होगी। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि विधेयक को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने गुरुवार को हुई बैठक के बाद संवादादताओं से कहा कि चर्चा सकारात्मक रही।
बैठक में प्रशांत के पिता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण, पूर्व पुलिस अधिकारी किरण बेदी एवं अरविंद केजरीवाल भी शामिल थे।
अन्ना हजारे जल्द ही अपना मौन व्रत तोड़ेंगे और शुक्रवार को जेपीसी के साथ होने वाली बैठक में शामिल होंगे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 4, 2011, 09:35