सांसद योगी आदित्‍यनाथ ने डीएम ऑफिस में किया प्रदर्शन

सांसद योगी आदित्‍यनाथ ने डीएम ऑफिस में किया प्रदर्शन

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) : गोरखपुर से भाजपा के सांसद योगी आदित्यनाथ ने पर्याप्त नागरिक सुविधाएं न होने तथा सड़कों की खराब स्थिति को लेकर जिलाधीश कार्यालय परिसर में दस दिवसीय विरोध प्रदर्शन शुरू किया है।

उत्तर प्रदेश सरकार पर गोरखपुर की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि सड़कों की हालत बहुत खराब है, जिले में जल संकट और बिजली संकट है तथा इन्सैफेलाइटिस की समस्या पर काबू नहीं पाया गया है।

उन्होंने कल प्रदर्शनस्थल पर कहा कि इन समस्याओं के हल के बजाय प्रशासनिक अधिकारी सत्तारूढ़ दल के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। भाजपा सांसद ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर अक्तूबर तक उनकी मांगें पूरी न हुईं तो वह विरोध प्रदर्शन तेज करेंगे।

इस बीच, आदित्यनाथ ने संवाददाताओं को बताया कि धरने के दौरान ही 24 सितंबर को नौसार चौराहे पर जन पंचायत आयोजित की जाएगी और 26 सितंबर को रैली निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि समुचित नागरिक सुविधाओं के अभाव को लेकर असंतोष जाहिर करने के लिए 23 सितंबर को सरकारी कार्यालयों में प्रदर्शनकारी ताला लगा देंगे। (एजेंसी)ब

First Published: Tuesday, September 17, 2013, 13:03

comments powered by Disqus