सांसदों का यात्रा विवरण होगा ऑनलाइन

सांसदों का यात्रा विवरण होगा ऑनलाइन

सांसदों का यात्रा विवरण होगा ऑनलाइननई दिल्ली : लोकसभा सदस्यों के यात्रा बिलों का ब्योरा ऑनलाइन किया जाएगा। सचिवालय सभी संबंधित दस्तावेजों को क्रमबद्ध एकत्रित कर रहा है जिसे डिजिटल स्वरूप प्रदान किया जाएगा और लोकसभा की वेबसाइट पर डाला जाएगा।

लोकसभा सचिवालय ने इस संबंध में केंद्रीय सूचना आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा है। आयोग एक आरटीआई आवेदक की अर्जी पर सुनवाई कर रहा है।

आरटीआई आवेदक ने लोकसभा से इस बाबत जानकारी मांगी थी लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। सीआईसी ने लोकसभा और राज्यसभा के सचिवालयों को संसद सदस्यों की यात्रा और अन्य संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है जिसके बाद यह कवायद शुरू की जा रही है।

ग्रेटर नोएडा में रहने वाले विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) बी एन पी सिंह ने संसद सदस्यों के यात्रा बिल और दैनिक भत्तों का पिछले तीन साल का विवरण मांगा था लेकिन सचिवालय ने कहा कि जानकारी भारी-भरकम है।

मुख्य सूचना आयुक्त ने सचिवालय के जवाब से सहमति जताई और कहा कि लोकसभा में 500 से अधिक सांसद हैं जिन्होंने तीन साल की अवधि में अनेक यात्राएं की होंगी।

मिश्रा ने कहा, ‘‘जब तक वांछित जानकारी को संकलित स्वरूप में केंद्रीय तौर पर नहीं रखा जाता, तब तक अलग अलग मदों के तहत प्रत्येक की जानकारी एकत्रित करना, जैसा कि अपीलकर्ता ने कहा है, काफी समय लगाने वाला काम होगा।’’ मिश्रा ने अपने आदेश में कहा कि लोकसभा सचिवालय ने सूचित किया है कि वह फिलहाल इस तरह के समस्त विवरण को अपनी वेबसाइट पर डालने की परियोजना पर काम कर रहा है और कुछ ही वक्त में यह समयबद्ध तरीके से पूरा हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रयास चल रहे हैं। यह अच्छी बात है। हम केवल यह अनुरोध कर सकते हैं कि यह कवायद जल्दी से जल्दी पूरी की जाए और पूरी जानकारी इस वित्तीय वर्ष के समाप्त होने से पहले लोकसभा सचिवालय की वेबसाइट पर डाली जाए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 8, 2013, 23:30

comments powered by Disqus