सांसदों को अपमानित किया तो खैर नहीं

सांसदों को अपमानित किया तो खैर नहीं

नई दिल्ली : सरकारी अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर तिरस्कृत किए जाने की सांसदों की ओर से मिलने वाली शिकायतों पर कार्रवाई के लिए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले एक समिति का गठन किया है। इस समिति को नाम दिया गया है, ‘लोकसभा के सदस्यों के साथ सरकार के अधिकरियों के तिरस्कारपूर्ण व्यवहार और प्रोटोकॉल मानदंड उल्लंघन पर समिति।’ यह समिति सरकारी अधिकारियों द्वारा लोकसभा सदस्यों के साथ अनादरपूर्ण व्यवहार करने, सदस्यों के संदर्भ में स्थापित प्रोटोकॉल मानदंडों का उंल्लघन करने और सरकारी कामकाज के दौरान अधिकारियों द्वारा सांसदों के प्रति तयशुदा सम्मान नहीं दिखाए जाने के मामलों को देखेगी।

लोकसभा अध्यक्ष ने सरकारी अधिकारियों द्वारा सांसदों को सम्मान नहीं किए जाने संबंधी बार बार मिलने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इसके निराकरण की कारगर प्रक्रिया स्थापित करने के तहत इस समिति का गठन किया है। कांग्रेस की गिरिजा व्यास की अध्यक्षता में बनाई गई इस समिति में जदयू के अध्यक्ष शरद यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा, शाहनवाज हुसैन और अनंत कुमार, द्रमुक के टी आर बालू और बसपा के दारा सिंह चौहान जैसे विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 5, 2012, 13:21

comments powered by Disqus