सांसदों को सुरक्षा व सम्मान मिले: मीरा कुमार

सांसदों को सुरक्षा व सम्मान मिले: मीरा कुमार

नई दिल्ली : लोकसभा में गुरुवार को भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ को उत्तरप्रदेश पुलिस द्वारा गाजियाबाद स्टेशन पर ट्रेन से उतारे जाने और उनके साथ कथित तौर पर र्दुव्‍यवहार करने का मुद्दा उठा। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि सांसदों को सुरक्षा और सम्मान मिलना चाहिए और उन्होंने इस बारे में सरकार से वस्तुस्थिति रिपोर्ट भी मांगी।

सदन में आज सुबह कार्यवाही शुरू होने पर भाजपा सदस्यों ने योगी आदित्यनाथ के साथ कथित र्दुव्‍यवहार के मुद्दे को उठाया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली से गोरखपुर जाते हुए गाजियाबाद स्टेशन पर सादी वर्दी में कुछ लोग आए और उनसे कहा कि कुछ बात करनी है और उन्हें खींचते हुए बाहर निकाला। इसके बाद 15.20 मिनट तक उनकी बहस हुई और इस बीच मीडियाकर्मी भी स्टेशन पर आ गए। उन्हें दो घंटे तक गलत तरीके से स्टेशन पर रोके रखा गया।

उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया कि अंबेडकर नगर में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या किये जाने के मद्देनजर पुलिस को कानून एवं व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा था, जबकि वह जिस रेल मार्ग से जा रहे थे, उसके रास्ते में अंबेडकर नगर नहीं आता है। रेल मंत्री भी यह बतायें कि रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए क्या व्यवस्था की गई है। इस अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि मैं चाहती हूं और हमेशा से यह बात कही है कि जितने भी सम्मानित सदस्य हैं, उन्हें सुरक्षा मिलनी चाहिए और आदर सम्मान मिलना चाहिए।

इस बारे में जो भी संबंधित मंत्री और पदाधिकारी हैं, मैं चाहूंगी कि इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में नोटिस मिला है। मैंने इस बारे में सरकार से वस्तुस्थिति रिपोर्ट मांगी है और इसके बाद इस मामले में व्यवस्था दूंगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 7, 2013, 14:53

comments powered by Disqus