Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 12:41
नई दिल्ली : अमेरिकी सर्च इंजन फर्म गूगल ने गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि वह अपनी वेबसाइट से पहले ही कथित आपत्तिजनक सामग्री को हटा चुकी है क्योंकि एक सेवा प्रदाता के तौर पर वह अपनी जिम्मेदारियों से वाकिफ है। गूगल ने प्रशासनिक सिविल जज प्रवीण सिंह के समक्ष दाखिल हलफनामे में इस आरोप से इनकार किया कि उसने भारतीय संस्कृति को बुरे नजरिये से पेश किया।
कंपनी ने बयान में कहा कि गूगल सेवा प्रदाता के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों से वाकिफ है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी संबंधित पक्षों के अधिकार व हितों की रक्षा हो, कंपनी के पास एक प्रणाली है। गूगल ने कहा कि उसकी भारतीय अनुषंगी गूगल इंडिया द्वारा इस मामले को मूल कंपनी के संज्ञान में लाए जाने के बाद कथित आपत्तिजनक सामग्री वेबसाइट से हटा दी गई।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 18:11