Last Updated: Wednesday, January 11, 2012, 15:13
दिनेश शर्मा नई दिल्ली : साइबर अपराध के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बच्चों के खिलाफ अपराध रोकने और इससे प्रभावी ढंग से निपटने को लेकर सभी राज्य सरकारों को एडवाइजरी भेजा है।
उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्यों को भेजे गए विस्तृत एडवाइजरी में गृह मंत्रालय के निर्देश में यह कहा गया है कि अभिभावकों और शिक्षकों को सामाजिक नेटवर्किंग साइट एवं इसकी सेवाओं पर निगरानी रखनी चाहिए। क्योंकि यह देखा गया है कि इन साइटों पर अश्लील सामग्रियों की बहुतायत है, जो बच्चों को यौन एवं इससे जुड़े अन्य अपराधों की तरफ प्रेरित करता है।
एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि इंटरनेट सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन गेमिंग और बच्चों पर केंद्रित सामग्री वाले वेबसाइटों को एक निश्चित दिशानिर्देश जारी किए जाएं।
First Published: Wednesday, January 11, 2012, 22:44