Last Updated: Sunday, March 4, 2012, 10:05
नई दिल्ली : सरकार साइबर सुरक्षा खतरों का वास्तविक समय पर आकलन करने और इंटरनेट ट्रैफिक पर निगरानी के लिये राष्ट्रीय साइबर समन्वय केंद्र, एनसीसीसी बनाने पर विचार कर रही है।
हाल ही में एक उच्च स्तर की बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में आयोजित की गई । इस बैठक में एनसीसीसी के गठन पर विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में आईबी, रॉ, डीआरडीओ, गृह मंत्रालय और सेना के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और इसमें एनसीसीसी और साइबर सुरक्षा से जुड़े अन्य मुद्दों पर प्रस्तुतीकरण दिया गया।
बैठक के विवरण में कहा गया है, ‘देश में साइबर सुरक्षा के खतरे का वास्तविक समय आकलन करने के लिये बहु एजेंसी वाले एनसीसीसी की स्थापना और अग्र सक्रिय कदम उठाने के लिये एक कार्य करने योग्य रिपोर्ट या अलर्ट का निर्माण... । एनसीसीसी देश के अंदर इंटरनेट के ट्रैफिक के प्रवेश और प्रस्थान बिंदू को स्कैन करेगी।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 4, 2012, 15:35