साइबर जगत में छाया मोदी का भाषण

साइबर जगत में छाया मोदी का भाषण

नई दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंडल फिक्की के महिला संगठन ‘फिक्की लेडीज आरगनाईजेशन (एफएलओ)’ की 29वीं सालाना बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर साइबर जगत में वाकयुद्ध छिड़ गया और उनके समर्थकों और विरोधियों ने उसका बारीकी से विश्लेषण किया।

कांग्रेस समर्थक समूह द्वारा ट्विटर पर बनाये गए एक हैशटैग ‘हैश फेकू’ पर सबसे अधिक प्रतिक्रियाएं जतायी गईं। मोदी ने आज फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया साइट्स से अपने संबंध की बात की। ट्विटर पर ‘मोदी स्टॉम्र्स फिक्की’ ट्रेंड प्राथमिकता सूची में तीसरे नम्बर पर रहा जो कि सोशल मीडिया पर सक्रिय कांग्रेस समर्थक समूहों और व्यक्यिों के लिए प्रसन्नता का एक कारण हो सकता है। हालांकि मोदी समर्थक और भाजपा समर्थक नेट इस्तेमालकर्ता ने हैश फेकू पर सक्रिय हुए राहुल गांधी का मखौल उड़ाने वाली टिप्पणियां डालीं।

ट्विटर पर सक्रिय कार्तिक दयानंद ने सोशल मीडिया टीमों को एक सलाह दी कि कभी भी जेनरिक हैशटैग नहीं बनाएं अब देखिये हैशफेकू को नमो की टीम ने हाईजैक कर लिया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 23:17

comments powered by Disqus