साझा प्रवेश प्ररीक्षा पर IIT दिल्ली सहमत

साझा प्रवेश प्ररीक्षा पर IIT दिल्ली सहमत

साझा प्रवेश प्ररीक्षा पर IIT दिल्ली सहमत नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली ने 2013 में प्रतिशत रैंकिंग पर अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में नामांकन के लिए साझा प्रवेश परीक्षा को स्वीकार लिया है और इस साल अपनी बोर्ड परीक्षा पास कर चुके छात्रों के लिए वर्तमान योग्यता शर्तों को बरकरार रखा है।

27 जून को आईआईटी परिषद के फैसले पर चर्चा के लिए आज यहां बैठक में आईआईटी दिल्ली सीनेट ने कुछ तब्दीली के साथ प्रारूप को स्वीकार लिया है।

आईआईटी दिल्ली के एक सीनेट सदस्य ने कहा, ‘हमने सिर्फ 2013 के लिए आईआईटी परिषद द्वारा प्रस्तावित प्रारूप के तहत साझा प्रवेश परीक्षा को स्वीकार लिया है।’ गौरतलब है कि प्रस्तावित प्रारूप के तहत साझा प्रवेश परीक्षा पर आईआईटी दिल्ली और आईआईटी कानपुर ने असहमति जाहिर की थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 3, 2012, 23:37

comments powered by Disqus