Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 13:28

इस्लामाबाद: विदेश मंत्री एसएम कृष्णा अपनी समकक्ष हिना रब्बानी खार के साथ द्विपक्षीय वार्ता प्रक्रिया के दूसरे दौर की समीक्षा करने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर सात सितंबर को पाकिस्तान की यात्रा पर जाएंगे।
राजनयिक सूत्रों ने बताया कि भारतीय उच्चायुक्त शरत सब्बरवाल ने कल पाकिस्तान के विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी से मुलाकात की और कृष्णा की यात्रा की तारीख के बारे में उन्हें जानकारी दी।
यात्रा की तारीखों के बारे में पहले विदेश मंत्रालय द्वारा सुझाव दिया गया था। भारतीय उच्चायुक्त और जिलानी ने कृष्णा की यात्रा की तैयारियों समेत द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की।
सूत्रों ने बताया कि मुंबई हमलों के बाद दो साल से अधिक समयांतराल तक बातचीत नहीं होने के बाद पिछले साल वार्ता प्रक्रिया फिर से शुरू हुयी थी। यात्रा के दौरान कृष्णा आठ सितंबर को खार के साथ बैठक के दौरान वार्ता प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे।
समीक्षा के बाद, उम्मीद है कि कृष्णा और खार तीसरे दौर के वार्ता प्रक्रिया की संभावित तैयारी की रूपरेखा तय करेंगे।
इस्लामाबाद यात्रा के दौरान उम्मीद है कि कृष्णा राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ और पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ और पीएमएल क्यू के नेता चौधरी शुजात हुसैन सहित कुछ महत्वपूर्ण राजनेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। बातचीत प्रक्रिया की बहाली के बाद, भारत और पाकिस्तान ने सामान्य व्यापार संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 13:28