सातवें बेड़े के कमाडंर ने की कोच्चि की यात्रा

सातवें बेड़े के कमाडंर ने की कोच्चि की यात्रा

कोच्चि : अमेरिकी नौसेना के सातवें बेड़े के कमांडर, वाइस एडमिरल स्कॉट एच स्विफ्ट दो दिनों की यात्रा के लिए कोच्चि आए हैं। रक्षा मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सातवां बेड़ा अमेरिकी नौसेना का सबसे बड़ा बेड़ा है। इसमें 60-70 जहाज, 200-300 विमान और लगभग 40,000 नाविक एवं मरीन किसी खास दिन एक साथ कार्यरत होते हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार एडमिरल स्विफ्ट, भारत-अमेरिका नौसेना कार्यकारी संचालन समूह के सह अध्यक्ष के तौर पर भारत आए हुए हैं। एडमिरल स्विफ्ट ने कल यहां दक्षिणी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, वाइस एडमिरल सतीश सोनी से मुलाकात की और दक्षिणी नौसेना कमान में प्रशिक्षण संबंधी प्रतिष्ठानों का भी दौरा किया।

विज्ञप्ति के अनुसार स्विफ्ट की इस यात्रा से दोनों देशों की नौसेनाओं के शीर्ष नेतृत्व के बीच पेशेवर और सामाजिक संबंध मजबूत होंगे। वाइस एडमिरल स्विफ्ट आज यहां से नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 3, 2013, 13:54

comments powered by Disqus