सामने आया टीम अन्ना का असली इरादा : सोनी

सामने आया टीम अन्ना का असली इरादा : सोनी

सामने आया टीम अन्ना का असली इरादा : सोनीनई दिल्ली : टीम अन्ना द्वारा राजनीतिक विकल्प पेश करने का संकेत देने के बीच सरकार ने गुरुवार को दावा किया कि अन्ना हजारे और उनकी टीम के आंदोलन के संबंध में उसके रूख की पुष्टि हुई है और यह खुशी की बात है कि उनके इरादे सामने आ गए हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम हमेशा कहते रहे हैं कि ये लोग राजनीति से प्रेरित लगते हैं। यह अच्छी बात है कि उनके जो भी इरादे थे, वे अब स्पष्ट हो गए हैं। अंबिका सोनी की यह प्रतिक्रिया अन्ना हजारे की उस घोषणा के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा कि वह देश में किसी राजनीतिक विकल्प का समर्थन करेंगे।

सोनी ने कहा कि अब वे महसूस करेंगे कि राजनीति में कितना काम करना होता है तथा क्या बाध्यताएं और कठिनाइयां सामने आती हैं। उन्होंने कहा कि सांसदों या संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों के खिलाफ मानहानि वाली टिप्प्णी करना किसी के लिए उचित नहीं है।

सोनी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में प्रवेश करने का हर किसी को अधिकार है और टीम अन्ना को आगे आना चाहिए तथा अगर वे व्यवस्था को बदलना चाहते हैं तो उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए। टीम अन्ना के मुखर आलोचक कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने उपहास करते हुए कहा कि उनके (टीम अन्ना के) इरादों के बारे में उनकी राय की पुष्टि हो गई है। सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि टीम अन्ना की राजनीतिक महत्वाकांक्षा अब सामने आ गई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 2, 2012, 23:27

comments powered by Disqus