‘साम्प्रदायिकता से जनता को नहीं जीता जा सकता’

‘साम्प्रदायिकता से जनता को नहीं जीता जा सकता’

‘साम्प्रदायिकता से जनता को नहीं जीता जा सकता’ बरेली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद वरुण गांधी का मानना है कि साम्प्रदायिक तनाव से सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों तथा निर्दोष नौजवानों को होता है और साम्प्रदायिकता भड़काकर जनता का दिल नहीं जीता जा सकता।

वरुण ने शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र पीलीभीत से दिल्ली लौटने से पहले बातचीत में अक्सर घटनाओं को साम्प्रदायिक रंग दिए जाने का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि साम्प्रदायिकता भड़काकर नहीं, बल्कि विकास कार्य करके ही जनता का दिल जीता जा सकता है।

भाजपा सांसद ने कहा कि किसी भी हाल में फिरकावाराना तनाव तथा हिंसा की मुहिम को कुचला जाना चाहिए, क्योंकि इससे देश और समाज का नुकसान होता है। इससे गरीब तथा निर्दोष नौजवान सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनका इशारा किन घटनाओं की तरफ है।

वरुण ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के तौर पर उनकी जिम्मेदारी है कि देश में शांति तथा सद्भाव रहे और विकास के कार्यों में मन लगाया जाए, जिससे उपद्रव और हिंसा नहीं हो। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 3, 2013, 14:49

comments powered by Disqus