साल 2014 हमारे लिए कठिन होगा: जयराम रमेश

साल 2014 हमारे लिए कठिन होगा: जयराम रमेश

साल 2014 हमारे लिए कठिन होगा: जयराम रमेश अहमदाबाद : केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि सत्ता विरोधी लहर के कारण वर्ष 2014 के आम चुनाव संप्रग के लिए एक कठिन कार्य होंगे लेकिन कांग्रेस भाजपा के समान एक व्यक्ति को बढ़ावा देने की रणनीति नहीं अपनाएगी।

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने यहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उनके बारे में कहा कि हम असुरक्षा बोध से ग्रस्त नहीं है जिसकी वजह से हमें लगातार कहना पड़े कि मैं कौन हूं, मुझे जादू की छड़ी मिल गयी है या मैं स्वर्ग बना दूंगा। हम यह महसूस नहीं करते कि हमें यह करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि 2014 हमारे लिए एक कठिन कार्य है क्योंकि सत्ताविरोधी लहर एक कारक है। हमने दस साल तक शासन किया है लेकिन हमारी रणनीति एक व्यक्ति को बढ़ावा देने की नहीं है। हमारी सकारात्मक रणनीति है जो ‘मैं’ पर आधारित नहीं है। यह ‘मैं’ हमारे शब्दकोश में नहीं है और होगा भी नहीं।

वर्ष 2014 का चुनाव व्यक्तित्व के आधार पर लड़े जाने की अवधारणा को दूर करने का प्रयास करते हुए रमेश ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और कांग्रेस की विचारधाराओं के बीच लड़ा जाएगा। राहुल गांधी को कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने के एक सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी हमारा नेतृत्व करते हैं। वह हमारी रणनीति बनाते हैं। अतएव वह मौजूद हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 25, 2013, 09:30

comments powered by Disqus