Last Updated: Monday, August 19, 2013, 12:58

लखनऊ : सावन के आखिरी सोमवार के पर राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के शिवमंदिरों और शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। चारों ओर बम बम भोले और हर हर महादेव की गूंज सुनाई दी। भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिगों में एक, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर मे सुबह से ही भक्तों का जमावड़ा लग गया। हर हर महादेव के उद्घोष के साथ भक्तों ने जलाभिषेक और बेलपत्र और पुष्प आदि के साथ भगवान भोलेनाथ की अर्चना की।
राजधानी लखनऊ के शिवमंदिरों में शिवभक्तों ने भी लंबी-लंबी कतारें लगाकर कल्याणकारी भगवान शिव के दर्शन और पूजा अर्चना की। कुछ स्थानों पर मंदिरों के बाहर भक्तों के लिए ठंडई का प्रबंध भी किया गया।
हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि सावन माह में भगवान शिव की भक्तों पर खास कृपा होती है। इस महीने खासकर सोमवार को भगवान शिव की आराधना करने से सुख और समृद्घि प्राप्त होती है और मनोकामना की पूर्ति होती है। माना जाता है कि सावन में सोमवार का व्रत रखने से सोलह सोमवारों के व्रत के समान फल मिलता है।
सावन के आखिरी सोमवार पर कानपुर, इलाहाबाद, बरेली, मेरठ और रायबरेली के शिवमंदिरों और शिवालयों मे भी भक्तों का सैलाब दिखाई दिया। राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) आरके विश्वकर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि शिवमंदिरों पर भक्तों की होने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में वैसे तो हमेशा ही सुरक्षा पुख्ता रहती है, लेकिन सावन के सोमवार के मद्देनजर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 19, 2013, 12:58