Last Updated: Friday, December 23, 2011, 05:55
नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल के राष्ट्रमंडल खेलों में 185 करोड़ रूपये के कथित विदेशी विनिमय उल्लंघन के मामले में पहली बार सिंगापुर स्थित फर्म के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। ईडी ने खेलों के दौरान ओवरलेज काम में विदेशी विनियम नियमों की कथित अवहेलना करने वाले पिको इवेंट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सिंगापुर स्थित इस कंपनी को जल्द ही नोटिस जारी करके अपना पक्ष रखने को कहा जाएगा।
सूत्रों ने कहा कि विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत शिकायत दर्ज की गई है और आरोप सही साबित होने पर इसमें 300 प्रतिशत जुर्माने का प्रावधान है। फर्म ने पहले भारतीय कंपनी ‘दीपाली’ के साथ खेलों से जुड़े काम के लिए करार किया था जो बाद में रद्द कर दिया गया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 23, 2011, 20:25