'सिंघवी सीडी मामला एक व्यक्ति का मुद्दा’ - Zee News हिंदी

'सिंघवी सीडी मामला एक व्यक्ति का मुद्दा’

 

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद अभिषेक सिंघवी से जुड़े कथित सीडी विवाद को एक व्यक्ति का मुद्दा बताते हुए सरकार ने आज कहा कि वह सोशल मीडिया पर रोक लगाने के किसी भी कदम पर विचार नहीं कर रही है। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि इस सरकार ने साल 2004 से सोशल मीडिया पर अंकुश लगाने के लिए एक भी कदम नहीं उठाया है। उनसे पूछा गया था कि क्या सरकार सीडी प्रकरण के मद्देनजर सोशल मीडिया पर कोई अंकुश लगाने की सोच रही है।

 

सिब्बल ने कहा कि आठ साल गुजर गए हैं। क्या सरकार ने सोशल मीडिया के खिलाफ कोई कार्रवाई की है। एक भी नहीं। आप क्यों यह सवाल पूछ रहे हैं। यह कहे जाने पर कि सिंघवी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है तो उन्होंने कहा कि सरकार में शामिल या उसके बाहर कोई भी व्यक्ति अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी प्रक्रिया अपना सकता है।

 

उन्होंने कहा कि यह एक व्यक्ति का मुद्दा है। वह व्यक्ति जिस भी अदालत से चाहे राहत मांगने का हकदार है। सरकार को इन मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए।

(एजेंसी)

First Published: Monday, April 23, 2012, 23:13

comments powered by Disqus