सिक्किम को 50 करोड़ देगा केंद्र - Zee News हिंदी

सिक्किम को 50 करोड़ देगा केंद्र

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

गंगटोक: केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम भूकंप पीड़ितों का हाल जानने के लिए गुरुवार को सिक्किम के दौरे पर है. चिंदबरम गुरुवार सुबह  गंगटोक अस्पताल में पहुंचे जहां उन्होंने इलाज कर रहे भूकंप पीड़ितों का जायजा लिया. सिक्किम के दौरान सभी घायलों का इस अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.

केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि केंद्र भूकंप प्रभावित सिक्किम को राहत एवं पुनर्वास के लिए अनुदान के तौर पर तत्काल 50 करोड़ रुपए देगा जहां नौ गांवों का संपर्क अब भी कटा हुआ है.

चिदंबरम ने कहा कि स्थिति का आकलन करने के बाद राज्य में मध्यम एवं दीर्घावधिक पुनर्वास कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे तथा केंद्र सिक्किम में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा.

मुख्यमंत्री पवन चामलिंग से मिलने के बाद चिदंबरम ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सिक्किम में राहत एवं पुनर्वास के लिए केंद्र तत्काल 50 करोड़ रुपए जारी करेगा हालांकि राज्य के पास पर्याप्त कोष है. उन्होंने कहा कि विदेश से लौटने के बाद प्रधानमंत्री सिक्किम का दौरा करेंगे.

चिदंबरम ने कहा कि अधिकतर प्रभावित इलाकों में राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं, लेकिन नार्थ जिले में अब भी नौ गांव कटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सेना ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे जल्दी ही वहां पहुंचने में कामयाब हो जाएंगे.

चिदंबरम ने कहा कि करीब छह हजार लोग राहत शिविरों में हैं और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए तत्काल काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अधिकतर क्षेत्रों में भोजन के पैकेट गिराए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि संचार एवं बिजली बहाल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और जल्दी ही कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.

First Published: Thursday, September 22, 2011, 15:04

comments powered by Disqus