Last Updated: Monday, September 19, 2011, 17:22
नई दिल्लीः सिक्किम में भूकंप से तबाह हुए लोगों का पुनर्वास केंद्र सरकार करेगी. केंद्रीय शहरी आवास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि बेघर हुए लोगों के लिए केंद्र सरकार भूकंपरोधी घर बनाएगी. उन्होंने सिक्किम सरकार को हुडको से कम ब्याज पर ऋण देने की भी बात कही.
सिक्किम के दूरदराज इलाकों में बड़े पैमाने पर हुई तबाही के बाद सोमवार को कुमारी सैलजा ने राज्य में पुनर्निर्माण में मदद की घोषणा की. उन्होंने कहा कि गरीबों के आवासों का निर्माण सार्वजनिक उपक्रमों की सामाजिक जिम्मेदारी के तहत होगा. इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा कि नए आवास भूकंपरोधी बनें. सभी प्रभावित परिवारों को इसका लाभ मिलेगा.भूकंप से राज्य की सड़कों और सरकारी इमारतों को भी नुकसान हुआ है.
First Published: Tuesday, September 20, 2011, 12:21