Last Updated: Tuesday, March 12, 2013, 19:10
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि ब्रिटेन से संबद्ध कुछ संगठन सिख आतंकवाद को फिर से भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।
गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने लोकसभा में सी शिवासामी के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने इस बात से सहमति जतायी कि ऐसी रिपोर्ट मिली हैं कि ब्रिटेन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे कुछ संगठन सिख उग्रवाद को पुन: भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।
सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने 19 फरवरी 2013 को नयी दिल्ली में हाल ही में हुए भारत-ब्रिटेन शीर्ष सम्मेलन के दौरान इस बारे में जाहिर की गयी चिंता के साथ ब्रिटेन प्राधिकारियों को अपनी चिंता से अवगत करा दिया है। दोनों पक्ष इस बारे में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार ने ऐसे प्रयासों को रोकने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण अपनाया है जिसमें अन्य बातों के साथ साथ सीमाओं पर सतत निगरानी रखना , सूचना एकत्र करना और उसका आदान प्रदान करने के लिए तंत्र को सशक्त बनाना शामिल है।
सिंह ने बताया कि पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को भड़काने का प्रयास करने में शामिल विभिन्न समूहों की गतिविधियों पर लगातार कड़ी नजर रखी जाती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 12, 2013, 19:10