Last Updated: Tuesday, July 2, 2013, 23:51
इस्लामाबाद/नई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पहली मुलाकात न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान हो सकती है।
पाकिस्तानी समाचार माध्यमों में इस आशय की संभावना व्यक्त की गई है। हालांकि भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें इस तरह की मुलाकात के बारे में कोई सूचना नहीं है।
विदेशी मामलों पर शरीफ के विशेष सलाहकार सरताज अजीज के हवाले से पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक शरीफ और सिंह की सितंबर में न्यूयार्क में मुलाकात हो सकती है।
पूर्व विदेश मंत्री अजीज ने ब्रुनेई में भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के साथ मुलाकात के बाद एक बयान जारी किया। दोनों नेता आसियान क्षेत्रीय मंच के मंत्रिस्तरीय बैठक में पर्यवेक्षक की हैसियत से हिस्सा ले रहे हैं। डॉन ने कहा है कि दोनों नेताओं की मुलकात करीब 20 मिनट तक चली।
इधर एक भारतीय अधिकारी ने कहा, "इस तरह की मुलाकात की अभी तक कोई योजना नहीं है।"
डॉन के मुताबिक, अजीज ने कहा है कि भारत ने द्विपक्षीय रिश्तों को बढ़ाने की इच्छा जाहिर की है और वह दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार लाने के लिए सकारात्मक कदम उठाना चाहता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 2, 2013, 23:51