सिद्दरमैया ने मनमोहन सिंह से मुलाकात की

सिद्दरमैया ने मनमोहन सिंह से मुलाकात की

सिद्दरमैया ने मनमोहन सिंह से मुलाकात की नई दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने गुरुवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस मुलाकात को सिद्दरमैया ने शिष्टाचारवश की गई मुलाकात करार दिया। उन्होंने 13 को ही कर्नाटक राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।

पूर्व में प्रधानमंत्री ने कर्नाटक का मुख्यमंत्री चुने जाने पर सिद्दरमैया को बधाई दी थी और उनके बेहतर भविष्य की कामना की थी।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद सिद्दरमैया ने संवाददाताओं से कहा ‘यह शिष्टाचारवश की गई मुलाकात थी।’ समझा जाता है कि राजधानी में प्रवास के दौरान सिद्दरमैया अपने मंत्रिमंडल के गठन के बारे में केंद्रीय नेताओं के साथ परामर्श करेंगे।

यहां आने के बाद उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि मंत्रिमंडल का गठन कुछ ही दिन में हो जाएगा जिसमें साफसुथरी छवि वाले लोगों को जगह मिलेगी।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए केंद्रीय मंत्री मल्लिकाजरुन खड़गे भी एक दावेदार थे लेकिन शनिवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्दरमैया चुने गए।

राज्य में पांच मई को हुए विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की लड़ाई का नेतृत्व सिद्दरमैया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष जी परमेश्वर ने किया था। सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाते हुए कांग्रेस ने इन चुनावों में अपने दक्षिणी ध्रुव पर एक बार फिर कब्जा कर लिया और 121 सीटें जीत कर भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 16, 2013, 14:51

comments powered by Disqus