सिब्बल ने कानून मंत्री का अतिरिक्‍त कार्यभार संभाला

सिब्बल ने कानून मंत्री का अतिरिक्‍त कार्यभार संभाला

नई दिल्ली : केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने सोमवार को केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा कि मैं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी। ऐसे में जबकि अगले एक साल में आम चुनाव होना है, मैं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह बेहतर तरीके से करूंगा।

कानून एवं न्याय मंत्री का पद अश्विनी कुमार के इस्तीफे के बाद रिक्त हुआ था। उन्होंने कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितता की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की रिपोर्ट में हस्तक्षेप को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद शुक्रवार को मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 13, 2013, 12:38

comments powered by Disqus