सिब्बल ने किया मोदी पर अपरोक्ष हमला

सिब्बल ने किया मोदी पर अपरोक्ष हमला

सिब्बल ने किया मोदी पर अपरोक्ष हमलानई दिल्ली : केंद्रीय दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने आज परोक्ष रूप से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुये कहा कि राज्य में विकास कार्य केंद्रीय कोष के इस्तेमाल से हुए हैं और उन्होंने ‘कुछ भी महत्वपूर्ण’ नहीं किया। उन्होंने मोदी का नाम लिये बगैर कहा कि कोई अपने राज्य में तीन बार जीतने के बाद सोच रहा है कि वह प्रधानमंत्री पद का एक दावेदार है।

सिब्बल ने बल्लीमारन विधानसभा क्षेत्र में सड़क परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद कहा, ‘वहां कोई तीन बार जीतता है और सोचता है कि वह एक दावेदार है। और उसने वहां कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं किया। जो भी हुआ वह केंद्रीय कोष से हुआ।’ उन्होंने मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की तुलना करते हुए कहा कि इस साल विधानसभा चुनाव होने पर शीला लगातार चौथी बार सत्ता में आएंगी क्योंकि लोगों से उनका जुड़ाव ‘बेजोड़’ है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘शीला दीक्षित सड़कें बनवा कर संपर्क बहाल कराती हैं, लेकिन जिस तरह वह दिलों से जुड़ती हैं वह बेजोड़ है। इसी वजह से मैं आज यह घोषणा कर सकता हूं कि शीला दीक्षित इस साल नवंबर में चौथी बार सत्ता में आ रही हैं, क्योंकि वह तेंदुलकर से कम नहीं हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, March 29, 2013, 17:45

comments powered by Disqus