Last Updated: Sunday, June 3, 2012, 23:48
नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान सियाचिन के मुद्दे पर इस्लामाबाद में 11-12 जून को चर्चा करेंगे जिसका उद्देश्य दुनिया के इस सबसे उंचे युद्ध के मैदान का विसैन्यीकरण करना है। अधिकारियों ने आज कहा कि दोनों पक्षों के रक्षा सचिवों के बीच इस जटिल समस्या का समाधान निकालने के लिए दो दिनों तक चर्चा होगी जिसके कारण दोनों देशों को धन-जन की हानि उठानी पड़ रही है।
सियाचीन पर चर्चा के बाद 28 जून को सर क्रिक पर चर्चा होगी। पहले सर क्रिक पर चर्चा होनी थी लेकिन खबरों के अनुसार पाकिस्तान के आग्रह पर कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया। भारत और पाकिस्तान के बीच सियाचिन मुद्दे के समाधान के लिए कई दौर की बातचीत हो चुकी है।
समझा जाता है कि कुछ वर्ष पहले इस क्षेत्र के विसैन्यीकरण के संबंध में दोनों देश समझौते के काफी करीब पहुंच गए थे लेकिन पाकिस्तान के वर्तमान सैन्य स्थिति की पुष्टि किये जाने से इंकार करने के कारण इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 3, 2012, 23:48