सियासत तो राहुल का पारिवारिक पेशा है : बीजेपी

सियासत तो राहुल का पारिवारिक पेशा है : बीजेपी

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी द्वारा राजनीति में सक्रिय और बड़ी भूमिका निभाने के संबध में अपनी रजामंदी जताए जाने के बाद भाजपा ने उन पर निशाना साधते हुए कहा है कि राजनीति तो राहुल का पारिवारिक पेशा है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता बलवीर पुंज ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में यह बातें कही। पुंज ने कहा कि उन्हें बड़ी भूमिका दिया जाना मात्र एक दिखावा है वह पहले से ही कोई औपचारिक जिम्मेदारी लिए बिना अपने राजनीतिक दांवपेच खेल रहे हैं।

गौरतलब है कि राहुल गांधी की संगठन या सरकार में बड़ी भूमिका के सवाल पर उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि इस बार उनकी संगठन में भागीदारी निश्चित तौर पर पहले से बड़ी होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 19, 2012, 20:39

comments powered by Disqus