Last Updated: Friday, May 31, 2013, 13:33

प्रधानमंत्री के विशेष विमान से: अगले आम चुनाव से पहले वामपंथी दलों और तृणमूल कांग्रेस से हाथ मिलाने का संकेत देते हुए प्रधनमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राजनीति में कोई स्थाई मित्र या शत्रु नहीं होता। प्रधानमंत्री ने ये बातें जपान एवं थाईलैंड की यात्रा से लौटने के दौरान संवाददाताओं से कही। उनसे पूछा गया था कि क्या कांग्रेस अगले आम चुनाव से पहले वामपंथी दलों या तृणमूल कांग्रेस से एक बार फिर हाथ मिला सकती है?
साथ ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह मंत्रिमंडल विस्तार पर विचार कर रहे हैं। जापान और थाईलैंड की पांच दिवसीय यात्रा से लौटने के दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मंत्रिमंडल विस्तार पर विचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में कई पद रिक्त पड़े हैं। कांग्रेस नेता अश्विनी कुमार और पवन बंसल ने हाल ही में इस्तीफे दिए हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) भी सरकार से अलग हो गईं, जिसके कारण उनके नेताओं ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफे दे दिए। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 31, 2013, 13:33