Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 11:03
नई दिल्ली: राजनीतिक दलों के लोगों के खेल संघों से जुड़ने से स्थिति बदतर होने के अपने सांसद कीर्ति आजाद के संसद में आज दिए गए बयान के बाद भाजपा ने कहा कि सियासी लोग मैच फिक्सिंग नहीं करते और आजाद का बयान खिलाड़ियों के दर्द को व्यक्त करता है।
पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं से कहा, ‘ सियासी लोग नहीं खेलते, इसलिए मैच फिक्सिंग नहीं कर सकते। ’ उल्लेखनीय है कि एक टीवी चैनल के स्टिंग आपरेशन में दावा किया गया है कि आईपीएल मैचों में मैच फिक्सिंग हो रही है। यह मामला आज लोकसभा में उठने पर आजाद ने कहा था कि राजनीतिकों के खेल संघों और क्रिकेट बोर्ड में दखल बढ़ने से स्थिति खराब हुई है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कीर्ति आजाद ने एक खिलाड़ी होने के नाते इस दर्द को संसद में बयां किया है। आजाद के बयान पर किए गए सवालों से बचते हुए उन्होंने कहा, ‘ यह सवाल उठा है और मंत्री को इस पर जवाब देना है।’ उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में खेल संघों का रूख ऐसे मामलों में सख्त रहा है और आगे भी रहेगा। ‘ भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड इस पर सख्त रूख अपनायेगा, ऐसी भाजपा को उम्मीद है।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 16:34