Last Updated: Friday, October 26, 2012, 18:31
नई दिल्ली : भाजपा ने आज आरोप लगाया कि बुधवार को फैजाबाद में हुई हिंसा सहित उत्तरप्रदेश में सपा के 11 महीनों के शासन में 35 से अधिक साम्प्रदायिक दंगे हो चुके हैं और राज्य तथा देश में अन्य जगह ‘नया अल्पसंख्यक उग्रवाद’ सिर उठा रहा है। भाजपा ने कहा कि केन्द्र और उत्तरप्रदेश सरकार ऐसा जानबूझकर होने दे रही है।
पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘असम दंगों के बाद से नया अल्पसंख्यक उग्रवाद स्पष्ट रूप से सामने आया है। इस नए अल्पसंख्यक उग्रवाद में मुंबई और गाजियाबाद में मीडिया, पुलिस और राष्ट्रीय स्मारकों को निशाना बनाए जाने की बात देखी गई है। इस पागलपन की बकायदा एक पद्धति है। इस नए अल्पसंख्यक उग्रवाद का एक उदाहरण दिल्ली जामा मस्जिद के पास सुभाष पार्क में अवैध मस्जिद बनाया जाना है। हैदराबाद में कट्टरवादी अल्पसंख्यक तत्वों ने दुर्गा पूजा के दौरान महाकाली मंदिर पर हमला किया। विजयादशमी के दिन फैज़ाबाद में ऐसे ही हमले हुए। बदारसा में दुर्गा पूजा पंडाल पर पथराव हुआ और हिंसा में पुजारी मारा गया।’
जावड़ेकर ने कहा कि इन घटनाओं के लिए उत्तर प्रदेश की सपा सरकार के साथ केंद्र की संप्रग सरकार बराबर की जिम्मेदार है, क्योंकि केन्द्र अभी तक यह पता नहीं लगा पाया है कि इन घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार है और कहीं ये इंडियन मुजाहिदीन की नई रणनीति तो नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 18:31